500 और 1000 के नोट बंद के बाद ATM-पेट्रोल पंप के सामने लगी लंबी लाइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को काले धन पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही एटीएम और पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी लाइन देखी जा रही है.

Advertisement
500 और 1000 के नोट बंद के बाद ATM-पेट्रोल पंप के सामने लगी लंबी लाइन

Admin

  • November 8, 2016 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को काले धन पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही एटीएम और पेट्रोल पंप के सामने लोगों की लंबी लाइन देखी जा रही है.
 
जी हां, ऐसा इसलिए ऐसा हुआ है क्योंकि पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया है कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे, जिसके बाद से ही लोग एटीएम पहुंच गए हैं पैसे निकालने के लिए.
 
प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि 8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद से ही 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. इन्हें बदलवाने की प्रक्रिया 11 नवम्बर से शुरू होगी. इस बीच 9 औऱ 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे. 9 नवम्बर को सभी बैंक पब्लिक के कार्य के लिए बंद रहेंगे, लेकिन 11 नवंबर तक पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के नोट चलते रहेंगे.
 
इसी वजह से लोग एटीएम से 500 से कम के नोट मतलब 100 के नोट निकलवाने के लिए और पेट्रोल पंप पर बचे हुए 500 और 1000 के नोटों का उपयोग करने के लिए लंबी लाइन लगा लिए हैं.

Tags

Advertisement