काले धन के खिलाफ मोदी सरकार का ये फैसला सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं: अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का केंद्र सरकार ने जो फैसला किया है, उसका मैं सम्मान करता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और अभिन्नदन करता हूं.

Advertisement
काले धन के खिलाफ मोदी सरकार का ये फैसला सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं: अमित शाह

Admin

  • November 8, 2016 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का केंद्र सरकार ने जो फैसला किया है, उसका मैं सम्मान करता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और अभिन्नदन करता हूं कि उन्होंने एक अभूतपूर्व और साहसी कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि 500 और 1000 रुपए के नोट रद्द होने के बाद देश में काले धन के खिलाफ जो लड़ाई है उसको निर्णायक मोड़ पर पहुंची है.
 
 
अमित शाह ने आगे कहा कि सबसे पहले काले धन पर एसआईटी का गठन उसके बाद 48 प्रतीशत टैक्स के साथ जिससे 45 हजार करोड़ से ज्यादा को निकालना, फिर काले धन के खिलाफ 500 और 1000 रुपए के नोट को रद्द करना ये मोदी सरकार ने काले धन की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी है. पीएम मोदी की काले धन के खिलाफ ये लड़ाई किसी सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं है. 
 
 
उन्होंने कहा कि इस फैसले न केवल काला धन रखने वालों को परेशानी होगी, फेक करेंसी का कारोबार करने वाले देश का दुश्नमनों को, नारकोटिक्स का व्यापार करने वाले और भारतीय युवाओं को बर्बाद करने वाले देश के दुश्मनों को करारा झटका लगा है. इससे काला धन रखने वालों को कड़ा संदेश जाएगा. 
 
 
उन्होंने कहा कि इस कदम के साथ-साथ जो प्रमाणिक कर दाता हैं उनकी सभी तकलीफों की चिंता भारत सरकार ने की है. मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से सभी लोग प्रसन्न हैं और वो सरकार के साथ खड़े हैं. 
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है. 

Tags

Advertisement