नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर रोक लगाने के लिए आज बड़ा फैसला किया है. मंगलवार की रात को देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि 500 और 1000 के नोट 8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद से बंद हो जाएंगे, जिसके बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए तंज कसा है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पीएम मोदी ने 1000 रुपये के नोट वापस ले रहे हैं और 2000 का नोट जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘काला धन वालों को पीएम यह संदेश तो नहीं दे रहे कि 1000 की जगह 2000 के नोट का कालाधन रखें.’
इसके अलावा सुरजेवाला ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि क्या यह फैसला लेने से पहले उन्होंने अर्थशास्त्रियों से राय ली थी. सुरजेवाला ने कहा कि उन लोगों के बारे में मोदी ने नहीं सोचा जिनके घर में शादी जैसे कार्यक्रम हो रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘जिनके घर शादी जैसे कार्यक्रम हो रहे हैं उन्हें इस फैसले से बहुत परेशानी होगी. किसानों को भी इस फैसले से खासी दिक्कत होने वाली है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस कालेधन के मुद्दे पर हमेशा सरकार के साथ रही है, लेकिन सरकार के इस फैसले से बहुत से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि मंगलवार की रात को देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि 500 और 1000 के नोट 8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद से बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे.