नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर रोक लगाने के लिए आज बड़ा फैसला किया है. मंगलवार की रात को देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि 500 और 1000 के नोट 8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद से बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे.
9 नवंबर को बैंक भी रहेंगे बंद
पीएम मोदी ने कहा कि बैंक और डाकघर जैसी संस्थाओं को इस फैसले पर बहुत काम करना है इसलिए 9 नवंबर को सभी बैंक भी बंद करने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा 9 नवंबर को पूरे देश में सभी एटीएम भी बंद रहेंगे, देश के कुछ इलाकों में 10 नवंबर को भी कई एटीएम बंद रहेंगे.
दो दिन क्या करें 500, 1000 के नोटों के साथ
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद आप में से जिनके भी पास 500 और 1000 के नोट हैं उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दो दिन बाद जब बैंक खुल जाएंगे, जिसके बाद आप अपने 500 और 1000 के नोट को बैंक में जमा करा सकेंगे.
इन्हें बदलवाने की प्रक्रिया 11 नवम्बर से शुरू होगी. इस बीच 9 औऱ 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे. 9 नवम्बर को सभी बैंक पब्लिक के कार्य के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा शुरु में कुछ दिनों तक 2000 रुपये से अधिक की राशि आप नहीं निकाल पाएंगे. लेकिन 11 नवंबर तक रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के नॉट चलते रहेंगे.