Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 500 से 1000 नोट बंद हो जाने से इन लोगों को हो सकती है ज्यादा परेशानी

500 से 1000 नोट बंद हो जाने से इन लोगों को हो सकती है ज्यादा परेशानी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए एक बहुत बड़ी घोषणा की. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 के नोट मान्य नहीं रहेंगे. इन्हें 50 दिनों के भीतर यानी कि 30 दिसम्बर तक बैंकों में जमा कराना होगा.

Advertisement
  • November 8, 2016 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए एक बहुत बड़ी घोषणा की. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 के नोट मान्य नहीं रहेंगे. इन्हें 50 दिनों के भीतर यानी कि 30 दिसम्बर तक बैंकों में जमा कराना होगा.
 
 
प्रधानमंत्री के इस बड़े फैसले से इन लोगों को खासा परेशानियों का समान करना पड़ सकता है. जो लोग ट्रेवल कर रहे हैं, क्योंकि ये त्योहारों का समय है बहुत से लोग एक जगह से दूसरे जगह ट्रेवल कर रहे हैं.
 
छठ से लौट रहे मुसाफिरों को हो सकती है समस्या
 
बहुत से लोग छठ पूजा से वापस आ रहे हैं या जो लोग घूमने गए हुए है. उन लोगों की प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ सकती है, क्योंकि ट्रेवल के दौरान अगर उन्हें चाय पीने का मन  किया तो वह पी नहीं पाएंगे क्योंकि आपके 500 रू का यूज नहीं कर सकते. 
 
 
छठ के बाद लौट रहे मुसाफिरों की मुसीबत बढ़ गई, अब चाय वाला भी चाय नहीं देगा 500 का नोट लेकर. जिनके पास खुदरा नहीं नहीं है उनके लिए कल का दिन काफी मुश्किलों से  भरा हो सकता है.
 
कल से सब्जी, दूध आदि… खरीदने में भी होगी मुश्किल
 
बैंक बंद होने और नोट बंद होने से किस तरह आम लोगों के लिए कल सब्जी, दूध खरीदना भी मुश्किल होगा अगर आपके पास 500 या 1000 रू के नोट है तो आपकी प्रॉब्लम बढ़ सकती है, क्योंकि इसके बदले आपको कुछ नहीं मिलने वाले रातों रात इसका महत्व कागज जैसा हो गया है.
 
 
ब्लैक मनी पर हमला
छठ ही नहीं कहीं भी सफर कर रहे, टूरिज्म कर रहे लोगों की मुश्किल क्योंकि कल बैंक बंद होगा और दोनों बड़ा नोट नहीं चलेगा. इन बातों से बहुत से लोग काफी निराश होंगे लेकिन आपके परेशान होने की जरुरत नहीं है.
 
ये फायदें आपके लिए ही है क्योंकि सरकार द्वारा आधी रात के बाद नोट बंद करने का यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक किया जा सके क्योंकि मोदी सरकार को ये अंदाजा था कि अगर अब इस फैसले को लेने में देर हुई तो भविष्य में इसके बुरे परिणाम हो सकते हैं.

Tags

Advertisement