Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 1000 और 500 का नोट अचानक बंद होने से काला धन वाले कर रहे बाप- बाप

1000 और 500 का नोट अचानक बंद होने से काला धन वाले कर रहे बाप- बाप

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काला धन रखने वालों पर नकेल कसते हुए बड़ा ऐलान किया है. दरअसल 9 नवम्बर रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बैन हो जाएंगे. इस बड़े फैसले के बाद काला धन रखने वाले सकते में होंगे.

Advertisement
  • November 8, 2016 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काला धन रखने वालों पर नकेल कसते हुए बड़ा ऐलान किया है. दरअसल 9 नवम्बर रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. इस बड़े फैसले के बाद काला धन रखने वाले सकते में होंगे.

अब जल्द ही निकलेंगे 2 हजार रुपये के नोट, 500 का नोट भी लेगा नया रूप

अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं कि इससे काले धन पर किस तरह नकेल कसेगी तो इसे इस तरह समझें कि काला धन रखने वाले पैसा कैश में और 500-1000 जैसे बड़े नोटों के रूप में रखते हैं. ऐसे में अगर किसी के पास 1 करोड़ रूपये काले धन के रूप में हैं और 11 नवम्बर से वह रोजाना के दस हज़ार रूपये भी बदलता है तो अगले 50 दिनों में वह अपने ज्यादा से ज्यादा पांच लाख रूपये ही बचा पाएगा.

अगर आपके पास हैं 500 और 1000 के नोट तो बेचैन न हों, ऐसे बदल लें नोट

इस से आप समझ सकते हैं कि किस तरह से काला धन रखने वालों के लिए अपने पैसे को पूरी तरह बदल पाना एक तरह से असंभव हो जाएगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि काले धन के खिलाफ उठाया गया यह अब तक का सबसे बड़ा कदम है.

देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 बड़ी बातें

बता दें कि आज देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों के बंद किये जाने की घोषणा की थी. इसी के साथ ही उन्होंने लोगों को बेचैन ना होने की सलाह भी दी और बताया कि इन्हें 50 दिनों के भीतर यानी कि 30 दिसम्बर तक बैंकों में जमा कराना होगा. इसके आलावा इन्हें बदलवाने की प्रक्रिया 11 नवम्बर से शुरू होगी. इन्हें आप बैंकों और डाक घरों से बदलवा सकेंगे.

Tags

Advertisement