Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब जल्द ही निकलेंगे 2 हजार रुपये के नोट, 500 का नोट भी लेगा नया रूप

अब जल्द ही निकलेंगे 2 हजार रुपये के नोट, 500 का नोट भी लेगा नया रूप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही मोदी ने यह भी बताया 2000 रुपये के नोट जल्द ही निकलने वाले हैं, साथ ही 500 के नोटों का भी नया डिजाइन आने वाला है.

Advertisement
  • November 8, 2016 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही मोदी ने यह भी बताया 2000 रुपये के नोट जल्द ही निकलने वाले हैं, साथ ही 500 के नोटों का भी नया डिजाइन आने वाला है.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि अब 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा. 
 
 
 
 
बता दें कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट आज रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे, लेकिन 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं. ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी.  500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है. 
 
पीएम मोदी ने कहा कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे. 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं. ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी.
 
500 और 1000 के नोट आप बैंकों और डाक घरों में जाकर जमा करा सकेंगे. इन्हें बदलवाने की प्रक्रिया 11 नवम्बर से शुरू होगी. इस बीच 9 औऱ 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे. 9 नवम्बर को सभी बैंक पब्लिक के कार्य के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा शुरु में कुछ दिनों तक 2000 रुपये से अधिक की राशि आप नहीं निकाल पाएंगे. लेकिन 11 नवंबर तक रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के नॉट चलते रहेंगे.

Tags

Advertisement