नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए एक बहुत बड़ी घोषणा की. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 के नोट मान्य नहीं रहेंगे. इन्हें 50 दिनों के भीतर यानी कि 30 दिसम्बर तक बैंकों में जमा कराना होगा.
इन्हें आप बैंकों और डाक घरों में जाकरजमा करा सकेंगे. इन्हें बदलवाने की प्रक्रिया 11 नवम्बर से शुरू होगी. इस बीच 9 औऱ 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे. 9 नवम्बर को सभी बैंक पब्लिक के कार्य के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा शुरु में कुछ दिनों तक 4000 रुपये से अधिक की राशि आप नहीं निकाल पाएंगे. लेकिन 11 नवंबर तक रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के नोट चलते रहेंगे.
आज रात से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद: PM मोदी
वहीं ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर पर कोई रोक नहीं होगी. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि रिजर्व बैंक 2000 रुपये के नोट जारी करेगा. ध्यान रहे कि 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, 2 रुपये और 1 रूपया का नोट और सभी सिक्के नियमित हैं और लेन देन के लिए उपयोग हो सकते हैं. बता दें कि पीएम ने यह भी जानकारी दी है कि जो लोग 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपये के नोट जमा नहीं करा सकेंगे , वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे.
जल्द ही 500 और 1000 के नोट जारी किये जाएंगे. इस से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में भ्रष्टाचार और कला धन जैसी बीमारियों ने अपना जड़ जमा लिया है और देश से गरीबी हटाने में ये सबसे बड़ी बाधा है.
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…