Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगर आपके पास हैं 500 और 1000 के नोट तो बेचैन न हों, ऐसे बदल लें नोट

अगर आपके पास हैं 500 और 1000 के नोट तो बेचैन न हों, ऐसे बदल लें नोट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए एक बहुत बड़ी घोषणा की. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 के नोट मान्य नहीं रहेंगे. इन्हें 50 दिनों के भीतर यानी कि 30 दिसम्बर तक बैंकों में जमा कराना होगा.

Advertisement
  • November 8, 2016 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए एक बहुत बड़ी घोषणा की. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 के नोट मान्य नहीं रहेंगे. इन्हें 50 दिनों के भीतर यानी कि 30 दिसम्बर तक बैंकों में जमा कराना होगा.

इन्हें आप बैंकों और डाक घरों में जाकरजमा करा सकेंगे. इन्हें बदलवाने की प्रक्रिया 11 नवम्बर से शुरू होगी. इस बीच 9 औऱ 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे. 9 नवम्बर को सभी बैंक पब्लिक के कार्य के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा शुरु में कुछ दिनों तक 4000 रुपये से अधिक की राशि आप नहीं निकाल पाएंगे. लेकिन 11 नवंबर तक रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और हवाई अड्डों पर 500 और 1000 के नोट चलते रहेंगे.

आज रात से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद: PM मोदी

वहीं ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर पर कोई रोक नहीं होगी. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि रिजर्व बैंक 2000 रुपये के नोट जारी करेगा. ध्यान रहे कि 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, 2 रुपये और 1 रूपया का नोट और सभी सिक्के नियमित हैं और लेन देन के लिए उपयोग हो सकते हैं. बता दें कि पीएम ने यह भी जानकारी दी है कि जो लोग 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपये के नोट जमा नहीं करा सकेंगे , वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे.

जल्द ही 500 और 1000 के नोट जारी किये जाएंगे. इस से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में भ्रष्टाचार और कला धन जैसी बीमारियों ने अपना जड़ जमा लिया है और देश से गरीबी हटाने में ये सबसे बड़ी बाधा है.

Tags

Advertisement