Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, आज ही तीनों सेना प्रमुखों से की थी मुलाकात

PM मोदी रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, आज ही तीनों सेना प्रमुखों से की थी मुलाकात

पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीन सेना प्रमुखों की मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई थी. इस सीसीए बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. इस संबोधन से पहले पीएम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी मिलेंगे.

Advertisement
  • November 8, 2016 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीन सेना प्रमुखों की मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई थी. इस सीसीए बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. इस संबोधन से पहले पीएम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी मिलेंगे.
 
 
बताया जा रहा है कि इस बैठक में आर्मी चीफ ने सीमा पर से हो रही फायरिंग के बारे में जानकारी दी. बता दें कि 29 सितंबर को हुई  सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इस बैठक में आर्मी चीफ ने पीएम बताया कि हमारी भारतीय सेना पाकिस्तान को अच्छे से जवाब दे रही है. 
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब वक्त मंथन का नहीं एक्शन की जरुरत है. बता दें कि पाकिस्तान फायरिंग की आड़ में 15 बार से ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश हो चुकी है लेकिन भारतीय सेना और बीएसएफ की वजह से हर बार घुसपैठ की कोशिश नाकाम रही है. 
 
प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ की मीटिंग ऐसे समय पर हो रही है जब पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव है और पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करके गोलीबारी कर रहा है. हालांकि इसका जवाब भारतीय सेना पूरी मजबूती के साथ दे रही है. 

Tags

Advertisement