नई दिल्ली. बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद 13 नवंबर को AAP में शामिल हो रही हैं. AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने खबर की पुष्टि की है. संजय सिंह ने बताया कि पूनम आजाद 13 नवंबर को आधिकारिक रुप से पार्टी में शामिल हो जाएंगी.
पूनम के AAP में शामिल होने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थी. पूनम दिल्ली बीजेपी की पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनके परिवार के साथ पार्टी अन्याय कर रही है.
दरभंगा से सांसद उनके पति कीर्ति आजाद के निलंबन के बारे मे उन्होंने कहा था कि ये सही नहीं है. कीर्ति ने पार्टी की नीतियों और सिद्धांत के विरुद्ध कोई काम नहीं किया था. वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और पिछले 25 साल से पार्टी में सक्रिय भी रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू भी भारतीय जनता पार्टी को छोड़ चुके हैं. DDCA में कथित घोटाले को लेकर आजाद ने फाइनेंस मिनिस्टर अरूण जेटली पर निशाना साधा था जिसके बाद उनको निलंबित किया गया था. पार्टी लाइन से अलग जाकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला करने की वजह को कारण बता पार्टी ने उन्हें निलंबित किया था.
इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पूनम आजाद भी बीजेपी का दामन छोड़कर AAP के साथ मिल सकती हैं.