Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुलशन कुमार की हत्या का दोषी दाऊद मर्चेंट ढाका जेल से रिहा, भारत को सौंप सकता है बांग्लादेश

गुलशन कुमार की हत्या का दोषी दाऊद मर्चेंट ढाका जेल से रिहा, भारत को सौंप सकता है बांग्लादेश

संगीतकार और टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या का दोषी अब्दुल रउफ दाऊद मर्चेंट ढाका सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार उसे थोड़ी ही देर में सीमा पर बीएसएफ को सौंपा जा सकता है.

Advertisement
  • November 8, 2016 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. संगीतकार और टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की हत्या का दोषी अब्दुल रउफ दाऊद मर्चेंट ढाका सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार उसे थोड़ी ही देर में सीमा पर बीएसएफ को सौंपा जा सकता है. 
 
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के सहयोगी दाऊद मर्चेंट को नकली बांग्लादेशी पासपोर्ट रखने के आरोप 2009 में गिरफ्तार किया गया था. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने बताया कि दाऊद मर्चेंट को रिहा कर दिया गया है क्योंकि उसकी जेल की सजा खत्म हो चुकी है. 
 
ढाका सेंट्रल जेल से वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि रविवार शाम 4.30 बजे मर्चेंट जेल से बाहर आ गया है. उसे बांग्लादेश में गिरफ्तार करने के बाद पहले गाजीपुर के काशिमपुर जेल में रखा गया था. फिर उसे नवंबर 2014 से ढाका सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिय गया था.
 
बता दें कि 12 अगस्त 1997 को मुंबई में गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुलशन कुमार की हत्या के आरोप में मर्चेंट को अप्रैल 2002 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. दाऊद मर्चेंट बीमार मां से मिलने के लिए पैरोल पर रिहा होने के बाद अप्रैल 2009 में बांग्लादेश भाग गया था. 

Tags

Advertisement