नई दिल्ली: 10 रुपए के सिक्के को बाजार में आए अभी कुछ ही साल हुए हैं लेकिन इसको लेकर लोगों में कई तरह की गलतफहमी फैल गई है.
इसकी सबसे बड़ी वजह बाजार में नकली सिक्कों का पकड़ा जाना भी है. कुछ गलत संदेश फैल जानें के बाद सभी लोग चाह रहे हैं कि दस रुपए का सिक्का उनके पास न रहे. यहां तक कि ये सिक्के न लेने के लिए लोग आपस में झगड़े तक कर रहे हैं.
बता दें कि बैंकों ने दस रुपए के सिक्के लेने से इनकार नहीं किया है. दस रुपए के सिक्के चल रहे हैं और कोई भी इन्हें लेने से मना नहीं कर सकता. सिर्फ लोग थोक में इन सिक्कों को लेकर न जाएं. अगर बैंक में सिक्के जमा करने कोई जाएगा तो बैंक उसे लेने से इनकार नहीं करेंगे. कहीं भी अगर कोई भी आपसे दस रुपए के सिक्के लेने से मना करता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. अगर यह सिद्ध हो जाए कि कोई भी आदमी भारतीय मुद्रा के लेनदेन से मना कर रहा था तो उसे जेल तक हो सकती है.