Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खतरे में भारत-इंग्लैंड सीरीज, BCCI ने SC से की मैचों के लिए फंड की मांग

खतरे में भारत-इंग्लैंड सीरीज, BCCI ने SC से की मैचों के लिए फंड की मांग

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से शुरु होने जा रही क्रिकेट टेस्ट मैचों की सीरीज खटाई में पड़ सकती है. बीसीसीआई ने मैच कराने के लिए फंड नहीं होने का रोना रोते हुए सुप्रीम कोर्ट में फंड देने के लिए गुहार लगाई है.

Advertisement
  • November 8, 2016 5:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से शुरु होने जा रही क्रिकेट टेस्ट मैचों की सीरीज खटाई में पड़ सकती है. बीसीसीआई ने मैच कराने के लिए फंड नहीं होने का रोना रोते हुए सुप्रीम कोर्ट में फंड देने के लिए गुहार लगाई है. बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा कि राजकोट में इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए फंड दिया जाए, फंड नहीं मिलेगा तो मैच कराना मुश्किल हो जाएगा. 
 
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस से बात करके तय करेंगे.  दोपहर में इस मामले पर सुनवाई हो सकती है. बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि अगर BCCI ने कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं भी किया है तो भी लोढा पैनल को फंड देना चाहिए था. 
 
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट बोर्ड को लोढ़ा कमेटी की सभी सिफारिश लागू नहीं करने पर फटकार लगा चुका है. इसके बाद भी जब बीसीसीआई ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया तो कोर्ट ने बोर्ड के सभी वित्तीय लेनदेन पर रोक लगा दी थी.
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement