कैराना. उत्तर प्रदेश के कैराना में परिवर्तन यात्रा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आसामाजिक तत्वों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राजनाथ ने महिलाओं का जिक्र करते हुए लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बहुत बढ़ गए हैं. खासकर इस इलाके में माताओं और बहनों की इज्जत लूटी जा रही है. लोगों को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आती है तो उन लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी जो आतंकियों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेंगे जो अपनी ताकत का इस्तेमाल आतंकियों की मदद के लिए कर रहे हैं. हम दिखा देंगें कि उसने कितना मां का दूध पीया है.
उन्होंने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं आएगी तब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा. मोदी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि किसानों के लिए बीमा फसल योजना लागू की है. केंद्र सरकार गन्ना किसानों की पाई-पाई चुकता कराएगी.
इससे पहले कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने रैली को संबोधित किया. सिंह ने आरोप लगाया था कि मुस्लिमों की वजह से हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं और इसी वजह से इस इलाके में बीजेपी ने नारा दिया है ‘मां बहनों की शान में, बीजेपी मैदान में’.
अपनी स्पीच में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा था. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत को कमजोर और अलग-थलग करना चाहता है.