जब आप JNU में 3000 कॉन्डम ढूंढ सकते है तो एक नजीब क्यों नहीं: कन्हैया कुमार

नई दिल्ली. JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने नाम लिए बिना बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप 3000 कॉन्डम और 2000 बीयर की बोतलें ढूंढ सकते है तो एक नजीब को ढूंढने में इतना समय क्यों लग रहा है.   ये सारी बातें कन्हैया ने अपनी किताब ‘फ्रॉम बिहार […]

Advertisement
जब आप JNU में 3000 कॉन्डम ढूंढ सकते है तो एक नजीब क्यों नहीं: कन्हैया कुमार

Admin

  • November 8, 2016 4:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने नाम लिए बिना बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप 3000 कॉन्डम और 2000 बीयर की बोतलें ढूंढ सकते है तो एक नजीब को ढूंढने में इतना समय क्यों लग रहा है.
 
ये सारी बातें कन्हैया ने अपनी किताब ‘फ्रॉम बिहार टू तिहाड़’ के विमोचन पर कही. दरअसल नजीब अहमद नाम का एक छात्र JNU से पिछले 24 दिनों से लापता है. जिसको दिल्ली पुलिस अब तक नहीं ढूंढ पायी है.
 
इससे कुछ महीनो पहले बीजेपी विधायक ज्ञान देव आहूजा ने कहा था,’जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर के केन, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं.’
 
कन्हैया कुमार देशद्रोह के आरोपों के चलते जेल जा चुके है. उन्होंने नाम लिए बिना बीजेपी नेता की बात पर तंज कसते हुए कहा की जब ये लोग अपने ख़ुफ़िया तंत्र का इस्तेमाल करते हुए ये लोग ये पता लगा सकते है कि JNU से हर रोज कितने कॉन्डम और कितनी शराब की बोतलें निकलती है तो ये लोग अपने ख़ुफ़िया तंत्र का इस्तेमाल करते हुए नजीब को क्यों ढूंढ लाते.
 
JNU में मौजूद कुछ वामपंथी संगठनों का कहना है ABVP के कुछ कार्यकर्ताओं ने नजीब की कथित रूप से पिटाई की थी, जिसके बाद से नजीब गायब है. हालांकि ABVP ने ऐसी किसी भी घटना में अपनी संलिप्तता होने से इनकार किया है.
 
नजीब के जल्द ढूंढें जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट से हिरासत में लिया था. पुलिस ने नजीब की मां को भी प्रदर्शन करने के चलते हिरासत में लिया था.
 
पुलिस का कहना था कि उस समय वहां धारा 144 लगी थी जिसके कारण इन लोगों को उस इलाकें से हटाया गया. 
 

Tags

Advertisement