Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इन 5 तरह से पेट्रोल पंप पर ठगे जाते हैं आप, पढ़िए कैसे बच सकते हैं

इन 5 तरह से पेट्रोल पंप पर ठगे जाते हैं आप, पढ़िए कैसे बच सकते हैं

हाल फिलहाल में अगर आपको अपनी गाड़ी की माइलेज पर शक होने लगा है तो जान लें कि हो सकता है इसमें आपकी गाड़ी की गलती ना हो बल्कि आप पेट्रोल पंप पर ठगे जा रहे हों. हम यहां 5 ऐसे तरीकों की बात कर रहे हैं जिनसे पेट्रोल पंप वाले अपने ग्राहकों को ठगने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
  • November 7, 2016 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. हाल फिलहाल में अगर आपको अपनी गाड़ी की माइलेज पर शक होने लगा है तो जान लें कि हो सकता है इसमें आपकी गाड़ी की गलती ना हो बल्कि आप पेट्रोल पंप पर ठगे जा रहे हों. हम यहां 5 ऐसे तरीकों की बात कर रहे हैं जिनसे पेट्रोल पंप वाले अपने ग्राहकों को ठगने की कोशिश करते हैं. 

अगर आप इन तरीकों को जान लें तो हो सकता है कि आप ठगे जाने से बच जाएं.

1. हाफ टैंक में भरवाएं पेट्रोल

हमेशा पेट्रोल हाफ टैंक में भरवाया जाना चाहिए. अगर आप रिज़र्व लगने के बाद गाड़ी में पेट्रोल भरवाते हैं तो इससे आपको ही नुक्सान होता है. दरअसल रिज़र्व लगी गाड़ी के टैंक में बहुत हवा होती है. जिससे आपको पेट्रोल कम मिलता है. 

2. डिजिटल मीटर वाले पंप पर जाएं

कभी भी उस पेट्रोल पंप से पेट्रोल ना भरवाएं जहां डिजिटल मीटर ना हो. पुराने एनालॉग मीटर वाले पंप से ठगी करा जाना आसान होता है. ऐसे में सिर्फ डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप से ही पेट्रोल भरवाएं.

3. मीटर पर रखें नज़र

सिर्फ डिजिटल मीटर वाले पंप से ही पेट्रोल भरवाने से टेंशन ख़त्म नही होती. जरुरी है कि आप मीटर पर नज़र भी रखें. ऐसा अगर आप नहीं करेंगे तो फायदा पेट्रोलपंप कर्मी उठाएंगे. ऐसा करना खासकर तब जरुरी है जब आप गाड़ी में पेट्रोल डलवा रहे हों.

4. जीरो का रखें ध्यान

इस बात का ध्यान रखें कि पेट्रोल डालते वक़्त मीटर का काँटा ज़ीरो पर हो. ऐसा नहीं होने पर आपका ठगा जाना तय है. 

5. मीटर रुक रुक कर ना चले

आपको इस बार का भी ध्यान रहे कि आप जहां से पेट्रोल भरवाते हैं वहां मीटर रुक रुक कर चले तो आपको ठगा जा रहा है. पेट्रोल भरवाते समय मीटर को बिना रुके चलना चाहिए. ऐसा ना हो तो कहीं और से पेट्रोल डलवाएं.

 

Tags

Advertisement