तो क्या झूठ बोल रही है केजरीवाल सरकार!

नई दिल्ली. भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसने के लिए ‘आप’ सरकार ने जो हेल्पलाइन- 1031 शुरू की थी, उसमें मिली शिकायतों के आधार पर महज 7 केस दर्ज किए गए हैं और करीब 7 आरोपियों की ही गिरफ्तारी हुई है. 5 अप्रैल को शुरू हुई इस हेल्पलाइन का यह आंकड़ा 27 मई 2015 तक है, जबकि सरकारी पोस्टरों पर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक आरटीआई में पूछे गए सवालों के जवाब में दिल्ली की ऐंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) की तरफ से खुलासा किया गया है कि हेल्पलाइन 1031 के शुरू होने से लेकर 27 मई 2015 तक इसके जरिए 261 शिकायतें मिलीं. इनमें आरोपियों के खिलाफ 7 मामले दर्ज किए गए और 7 आरोपियों को ही तब तक गिरफ्तार किया गया था. दूसरी तरफ शहरभर में जगह-जगह लगे आप सरकार के पोस्टरों को देखें तो उनमें अब तक 35 के करीब अधिकारियों के गिरफ्तार होने और 155 के आसपास अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने का दावा किया जा रहा है.

मामले में आरटीआई दाखिल करने वाले आयानगर निवासी वेदपाल कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली सरकार के पोस्टरों में किए जा रहे दावों की हकीकत का पता लगाने के लिए यह आरटीआई दाखिल की थी. आरटीआई में पूछे गए सवाल के जवाब में एसीबी ऑफिस ने जो जानकारी दी, उसमें और सरकारी दावे में जमीन आसमान का अंतर मिला.

वेदपाल ने 12 मई को दाखिल आरटीआई में एसीबी ऑफिस से पूछा था कि सरकारी अधिकारियों के भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली सरकार ने जो हेल्पलाइन 1031 शुरू की थी, उसके जरिए अभी तक कितनी शिकायतें मिलीं, उन शिकायतों के आधार पर कितनी एफआईआर दर्ज की गई, कितने अधिकारी गिरफ्तार हुए और कितने केस सॉल्व हुए, कितने अनसॉल्व रहे? ऐंटी करप्शन ब्रांच के अडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने आरटीआई में पूछे गए सवालों का जवाब दिया है.

इससे पहले ऐडवोकेट विवेक गर्ग द्वारा फाइल की गई आरटीआई के जवाब में भी ऐंटी करप्शन हेल्पलाइन के जरिए महज सात केस दर्ज होने की बात सामने आई थी. गर्ग का कहना था, ‘केजरीवाल सरकार गलत आंकड़े देकर लोगों को बेवकूफ बना रही है. अगर सरकार के दावे के मुताबिक ऐंटी करप्शन हेल्पलाइन को एक महीने में एक लाख से ज्यादा कॉल मिली हैं तो एसीबी ने आरटीआई के जवाब में 282 कॉल मिलने की बात क्यों कही है?’

IANS से भी इनपुट 

 

admin

Recent Posts

RCB से खुश हुए आकाश अंबानी, खुद चल कर गए और कर दिया ये काम….

आईपीएल 2025  के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को  मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…

6 hours ago

एप्पल यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, सरकार ने जारी किया ये अलर्ट!

यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…

7 hours ago

दूल्हे की निकली प्राइवेट जॉब, दूल्हन ने वापस लौटा दी बारात, सब कहने लगे हाय राम!

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई।  एक बिचौलिए…

7 hours ago

अडानी का एक पैसा भी नहीं लूंगा… कांग्रेस के इस मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…

8 hours ago

महाराष्ट्र में नई सरकार का फॉर्मूला तय… जानें कौन बनेगा अगला सीएम

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…

8 hours ago

13 साल का खिलाड़ी बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने खेला दांव

राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…

8 hours ago