Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली पुलिस को महिला आयोग का नोटिस, देना होगा 72 घंटे में जवाब

दिल्ली पुलिस को महिला आयोग का नोटिस, देना होगा 72 घंटे में जवाब

दिल्ली पुलिस को महिला आयोग ने महिला प्रदर्शकारियों से बदसलूकी करने पर नोटिस भेजा है. आयोग ने पुलिस से 72 घंटे में जवाब मांगा है. महिला आयोग ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता स्टूडेंट नजीब अहमद को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ बदसलूकी करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है.

Advertisement
  • November 7, 2016 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस को महिला आयोग ने महिला प्रदर्शकारियों से बदसलूकी करने पर नोटिस भेजा है. आयोग ने पुलिस से 72 घंटे में जवाब मांगा है. महिला आयोग ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता स्टूडेंट नजीब अहमद को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ बदसलूकी करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. 
 
दिल्ली पुलिस को 72 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. आयोग ने कहा है कि अगर 72 घंटे में जवाब नहीं दिया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 
क्या है मामला ?
नजीब की मां और JNU के कुछ छात्र इंडिया गेट पर नजीब को ढूंढे जाने की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन कर रहे थे. धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया.
 
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और मायापुरी थाने ले गई. घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री केजरीवाल मायापुरी थाने पहुंचे थे. दिल्ली पुलिस की इसी हरकत को लेकर आज महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है.
 
14 अक्टूबर से लापता है नजीब
बता दें कि जेएनयू छात्र नजीब अहमद 14 अक्टूबर से लापता है, जिसकी तलाश के लिए दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया है और नजीब की जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.

Tags

Advertisement