Advertisement

गठबंधन की सुगबुगाहट तेज, अखिलेश से मिले ‘पीके’

कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके की रविवार की तमाम कोशिशें विफल होने के बाद सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात हो गई. इस मुलाकात से समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के कयासों को और भी हवा मिल गई है.

Advertisement
  • November 7, 2016 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके की रविवार की तमाम कोशिशें विफल होने के बाद सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात हो गई. इस मुलाकात से समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के कयासों को और भी हवा मिल गई है.
 
प्रशांत इससे पहले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव से यूपी में गठबंधन की संभावनाओ को लेकर भी मिल चुके है. वहीं पीके को लेकर कांग्रेस में बवाल तेज हैं. कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील राय समेत कई पदाधिकारियों ने उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में गठजोड़ का विरोध किया है.
 
प्रशांत ने इससे पहले 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के लिए लोकसभा चुनाव और 2016 में नीतीश कुमार के लिए बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार अभियान की कमान सम्भाली थी और दोनों नेताओं को जीत दिलाई थी.

Tags

Advertisement