Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंडिया-यूके टेक समिट: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने भारत के साथ रिश्तों को बताया ‘स्पेशल’

इंडिया-यूके टेक समिट: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने भारत के साथ रिश्तों को बताया ‘स्पेशल’

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे अपने दो दिन के दौरे पर भारत पहुंची है. उन्होंने आज इंडिया-यूके टेक समिट के दौरान भारत के साथ ब्रिटेन के रिश्ते को विशेष बताया.

Advertisement
  • November 7, 2016 5:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे अपने दो दिन के दौरे पर भारत पहुंची है. उन्होंने आज इंडिया-यूके टेक समिट के दौरान भारत के साथ ब्रिटेन के रिश्ते को विशेष बताया.
 
आज सुबह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे भारत पहुंची. उनके साथ ब्रिटेन के 40 बिजनेस डेलीगेट्स भी आये हुए है. इंडिया-यूके टेक समिट के दौरान आज यहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत किया और कहा उनका यहां आना सम्मान की बात है.
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद थेरेसा ने यूरोपीय संघ के बाहर भारत को अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए चुना है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत ब्रिटेन में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक देश है.
 
उन्होंने कहा कि साइंस और टेक्नोलॉजी भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को बेहतर बनाने में मदद करेंगे. उन्होंने ये भी बताया की दोनों देश क्लीन एनर्जी पर एक आरएनडी सेण्टर बनाने पर राजी हुए है. 
 
इस मौके पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और कहा भारत-ब्रिटेन के रिश्तों में काफी क्षमता है.दोनों देशों के बीच एक खास किस्म का बांड है.
 
इस दौरे के दौरान उनसे विजय माल्या को लेकर बात की जा सकती है. माल्या पर भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ रूपए बकाया है. वह दो मार्च से ही लन्दन में है. उनके खिलाफ कई मामलों में गैर-जमानती वारंट जारी हो चुके है.
 
ब्रिटेन में टाटा-जैगुआर समेत करीब 800 भारतीय कंपनियां बिजनेस कर रही हैं. यूके के EU से बाहर होने (ब्रेग्जिट) के बाद उन्हें कारोबार की चिंता है. भारत यह मुद्दा उठा सकता है. इस समिट के दौरान भारतऔर ब्रिटेन फ्री ट्रेड को लेकर भी अपना कमिटमेंट जाहिर कर सकते है. EU से बाहर आने के बाद ब्रिटेन की नजर भी भारत के स्माल बिजनेस पर रहेगी. 
 

Tags

Advertisement