नई दिल्ली. अतुल्य भारत का प्रचार अब कोई फिल्मी सितारे नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन मंत्रालय अमिताभ बच्चन और आमिर खान के बदले मोदी को ही अतुल्य भारत का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर विचार कर रहा है.
मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मोदी के देश-विदेश की यात्रा के दौरान भारत में पर्यटन को लेकर कही गई वीडियो और फोटो का इस्तेमाल अतुल्य भारत के प्रचार-प्रसार के लिए किया जाएगा. फिलहाल वी़डियो और फोटो के चयन का कार्य जोरों पर है.
हाल ही पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने बताया था कि अतुल्य भारत के लिए पीएम मोदी से उपयुक्त कोई अन्य चेहरा नहीं हो सकता. मोदी ने जिन देशों का दौरा किया है वहां से भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.
बता दें कि इससे पहले अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर के लिए अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और आमिर खान के नाम की चर्चा भी जोरों पर थी. एक बार आमिर खान को ब्रांड एंबेसडर बनाने की खबर भी आई थी लेकिन वह झूठी निकली.