नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति अपने पेट में दो करोड़ रूपए की हेरोइन छुपा कर ले जा रहा था.
हवाई अड्डे के पुलिस आयुक्त संजीव भाटिया ने बताया कि तीन नवम्बर को दो अफगानी नागरिक अफगानिस्तान जाने वाले थे. प्लेन में चढ़ने के बाद उनमे से एक नागरिक गुलाम रवानी(43) की अचानक तबियत खराब हो गयी.
गुलाम ने एयरलाइन्स के अधिकारियों से पेट दर्द की शिकायत की. जिसके बाद एयरलाइन्स के अधिकारियों ने पुलिस और अन्य एजेंसियों से संपर्क साधा.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुलाम को एम्स में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों के सामने एक चौकाने वाली बात आयी.
दरअसल गुलाम ने अपने पेट में एक बड़ी पॉलीथिन का पैकेट का छुपाया हुआ था. ऑपरेशन के दौरान उसके पेट से हेरोइन के 57 कैप्सूल निकले गए. ये कैप्सूल लगभग आधा किलो वजनी थे.
जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ रूपए के आस पास थी. पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत गुलाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पूरी तरह से ठीक होने के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेगी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर मादक पदार्थों की तस्करी का ये अब तक का सबसे अनोखा मामला है.