Advertisement

LOC पर पाकिस्तान की वो बदनाम गली कौन सी है ?

पाकिस्तान कहां से कराता है घुसपैठ LOC पर पाकिस्तान की वो बदनाम गली कौन सी है. जिससे वो अपनी नापाक हरकतों के बेस के तौर पर इस्तेमाल करता है. कैसे उसकी हर नापाक हरकत का हिंदुस्तान देता है मुंहतोड़ जवाब देगा.

Advertisement
  • November 6, 2016 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान कहां से कराता है घुसपैठ LOC पर पाकिस्तान की वो बदनाम गली कौन सी है. जिससे वो अपनी नापाक हरकतों के बेस के तौर पर इस्तेमाल करता है. कैसे उसकी हर नापाक हरकत का हिंदुस्तान देता है मुंहतोड़ जवाब इन सभी सवालों के जवाब देंगे इंडिया न्यूज के स्पेशल शो में.
 
LOC पर उस जगह क्या था जहां पर सिर्फ और सिर्फ भारतीय सैनिक ही कदम रखने का साहस कर पाते हैं. इस जगह से पाकिस्तानी चौकी महज़ 100 मीटर दूर थी.  2014 में  बीएसएफ ने यहीं सबसे ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. इनकी संख्या तकरीबन 45 के करीब थी.
 
POK में मौजूद आतंकी कैंपों के द्वारा मस्जिद और लोसर जैसी पोस्टों का इस्तेमाल आतंकियों की घुसपैठ के लिए करता है. पाकिस्तान अक्सर ही LOC पर सीजफायर का उल्लंघन करता है और हिंदुस्तान उसका मुंहतोड़ जवाब देता है.
 
 

Tags

Advertisement