नई दिल्ली. रेलवे ने दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा के बीच सफर में लगने वाले समय को कम करने के लिए कदम उठाए हैं. गतिमान एक्सप्रेस की सफलता के बाद यह फैसला लिया गया है. इस फैसले से गाडि़यों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ाई जाएंगी. इस प्रोजेक्ट पर अनुमान के मुताबिक दोनों रूट की लागत 10 हजार करोड़ रूपये की आएगी.
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक बढ़ाने का एक्शन प्लान बनाया गया है. मिशन रफ्तार प्रोजेक्ट के तहत यह काम देशभर में नौ हजार किलोमीटर लंबे मुख्य रूट पर होगा. इसके तहत दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर काम शुरू किया गया है.
दिल्ली-हावड़ा 1400 किमी लंबा और दिल्ली-मुंबई 1500 किमी लंबा रूट है. यह देश के रेलवे के गोल्डन चतुर्भुज का हिस्सा है. इसके बाकी के रूट दिल्ली-चेन्नई, हावड़ा-चेन्नई और चेन्नई-मुंबई हैं. वर्तमान में राजधानी और शताब्दी के साथ मेल और एक्सप्रेस ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों रूट पर स्पीड बढ़ जाने से कई पैंसेजर ट्रेनों को भी शुरू किया जा सकेगा. इसके अलावा यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी कम होगी. बता दें कि रेलवे ने गतिमान एक्सप्रेस की शुरुआत की है जो कि दिल्ली से आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है.