Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU के लापता छात्र नजीब की मां को छोड़े जाने की मांग को लेकर मायापुरी थाने पहुंचे केजरीवाल

JNU के लापता छात्र नजीब की मां को छोड़े जाने की मांग को लेकर मायापुरी थाने पहुंचे केजरीवाल

JNU के लापता छात्र नजीब अहमद की मां को पुलिस से छुड़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मायापुरी थाने पहुंचे है. नजीब की मां को दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट प्रदर्शन करने के चलते हिरासत में ले लिया था.

Advertisement
  • November 6, 2016 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. JNU के लापता छात्र नजीब अहमद की मां को पुलिस से छुड़ाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मायापुरी थाने पहुंचे है. नजीब की मां को दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट प्रदर्शन करने के चलते हिरासत में ले लिया था.
 
दरअसल नजीब की मां और और JNU के कुछ छात्र इंडिया गेट पर नजीब को ढूंढे जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया.
 
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और मायापुरी थाने ले गयी. घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री केजरीवाल मायापुरी थाने पहुंचे. वह इससे पहले इसी मामले में राष्ट्रपाति प्रणब मुखर्जी से भी मिले थे. 
 
नजीब JNU में बायोटेक्नोलॉजी का छात्र था. वह पिछले 23 दिनों से लापता है. इससे पहले JNU छात्रों की तरफ से किये जा रहे प्रदर्शनों के चलते सेंट्रल दिल्ली में लंबा जाम लग गया था.
 
जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने कुछ छात्रों को भी हिरासत में लिया था. लापता होने से पहले नजीब का कथित तौर पर ABVP के कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था. नजीब की सूचना देने वाले को दिल्ली पुलिस ने 2 लाख रूपए देने का ऐलान भी किया है. 
 

Tags

Advertisement