श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में हालात को बेहद नाजुक बताते हुए राज्य के डीजीपी के. राजेंद्र ने कहा कि घाटी में अब भी करीब 300 से ज्यादा आतंकवादी सक्रिय हैं और नियंत्रण रेखा के उस पार से लगातार घुसपैठ जारी है. इस वजह से हमारी चिंता बढ़ जाती है. फिलहाल राज्य में घटनाओं में कमी आई है.
राजेंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में शनिवार शाम को हुई पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की बैठक हुई थी. इस बैठक में सीमापार के आतंकवादियों की लगातार हो रही घुसपैठ चिंता का विषय रहा. कश्मीर में अभी के हालात का हवाला देते हुए डीजीपी ने कहा कि घाटी में हालात की गंभीरता का दायरा थोड़ा कम हुआ है, लेकिन अभी भी बेहद नाजुक माहौल बना हुआ है.
डीजीपी ने आगे कहा कि मौजूदा समय में घाटी में 300 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं. आज जिस प्रकार के हालात बने हुए हैं उसको देखते हुए हमें दो से तीन महीनों के लिए रोड मैप बनाकर काम करना होगा.
बता दें कि बीते आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी के हालात बिगड़े हुए हैं. 100 से ज्यादा दिनों से कश्मीर के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा हुआ है. घाटी में अब तक 120 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और कई हजार लोग घायल हो गए हैं. करीब 5 हजार सुरक्षाकर्मी भी इस हिंसा में घायल हो गए हैं.
हिजबुल का आतंकवादी बुरहान दक्षिण कश्मीर के त्राल का रहने वाला था. वह सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहता था. उसने घाटी के कई पढ़े-लिखे लड़कों को बरगला कर हिजबुल का आतंकी बनाया था. कश्मीर लड़कों को हिजबुल रिक्रूट करने के लिए वह वॉट्सऐप-फेसबुक पर फोटो और वीडियो पोस्ट करता रहता था. इनमें वो हथियारों के साथ सुरक्षाकर्मियों का मजाक उड़ाते हुए नजर आता था.