Advertisement

आरक्षण की मांग को लेकर मराठाओं ने निकाली बाइक रैली

महाराष्ट्र में मराठा अपने लिए आरक्षण की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. पिछले काफी समय से आरक्षण के लिए निकलने वाले मराठा क्रांति मूक मोर्चा का मौन आज मुंबई में खत्म हो गया है. लोगों ने अपनी मांगो को लेकर बाइक रैली भी निकाली.

Advertisement
  • November 6, 2016 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र में मराठा अपने लिए आरक्षण की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. पिछले काफी समय से आरक्षण के लिए निकलने वाले मराठा क्रांति मूक मोर्चा का मौन आज मुंबई में खत्म हो गया है. लोगों ने अपनी मांगो को लेकर बाइक रैली भी निकाली. बाइक रैली सोमैया मैदान से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल तक निकाली गई.
 
मराठा की मांग है कि कोपर्डी सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी दी जाए और मराठा समाज को आरक्षण दिया जाए. मराठाओं ने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 14 दिसंबर से शुरु होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधान भवन पर मोर्चा निकालेंगे. 
 
इस बाइक रैली में केसरिया झंडे दिखाई दिए. रैली को शिवाजी महाराज की प्रतिमा और कोपर्डी मामले की पीड़िता को श्रद्धांजलि देकर खत्म किया गया.

Tags

Advertisement