Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाक की 4 चौकियों पर कहर बनकर गिरे भारतीय सेना के तोपों के गोले, 40 की मौत !

पाक की 4 चौकियों पर कहर बनकर गिरे भारतीय सेना के तोपों के गोले, 40 की मौत !

श्रीनगर. सीमा पर बीते 13 सालों में पहली बार तोपों के गरजने की खबर है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच किस तरह से तनाव बढ़ता जा रहा है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बीते पाकिस्तान की ओर की जा रही लगातार फायरिंग के जवाब में सेेना […]

Advertisement
  • November 6, 2016 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

श्रीनगर. सीमा पर बीते 13 सालों में पहली बार तोपों के गरजने की खबर है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच किस तरह से तनाव बढ़ता जा रहा है.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बीते पाकिस्तान की ओर की जा रही लगातार फायरिंग के जवाब में सेेना ने उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में बीते 29 अक्टूबर को तोपों का मुंह खोल दिया. जिसमें पाकिस्तान के 40 सैनिक मारे गए और चार चौकियां तबाह हो गईं.
आपको बता दें कि 13 सालों में यह पहला मौका है जब भारत की ओर से तोपों का इस्तेमाल किया गया है. सरकारी सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के कमांडो का टुकड़ी का भारतीय जवान के के शव को क्षत-विक्षत करने की घटना के बाद से ही सेना ने तय कर लिया था कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
उसके बाद बेहद सतर्कता बरतते हुए पहले तोपों को तैनात किया गया और फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई. 
भारतीय तोपों के गोले पाकिस्तान की चौकियों पर कहर बनकर गिरे और देखते ही देखते चार चौकियां तबाह हो गईं. खबर मिली है कम से कम 40 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं. इनकी संख्या और भी हो सकती है.
2003 में हुए संघर्ष विराम के समझौते के बाद पहली बार तोपों से हमला किया गया है. इस समझौते के धज्जियां सबसे पहले पाकिस्तान ने उड़ाई थीं जब सीमा से सटे रिहायशी इलाके में मोर्टार दागे थे.   

Tags

Advertisement