गोवा. पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई लेखक तारिक फतह ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ सभी संबंध खत्म कर देने चाहिए. साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया है कि पाकिस्तान से कोई भी कलाकार बिना ISI से अनुमति लिए बिना भारत नहीं आता है. तारिक ने कहा कि भारत को उस देश से संबंध रखने की कोई जरूरत नहीं है जिसने देश के अंगों को काटे है.
लेखक ने यह बात ‘इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव’ में कही है. उन्होंने कहा कि जिस दिन आपके अंदर आत्मसम्मान आ जाए कि आप यह कह सकें कि हमें आपसे बिल्कुल बात नहीं करना चाहते और हम आपसे व्यापार भी नहीं करना चाहते, हमें आपका सीमेंट नहीं चाहिए और हमें किसी भी तरह री अमन की आशा नहीं है, उसी दिन उन लोगों को सबक मिल जाएगा.
तारिक का कोई संबंध का मतलब पाकिस्तान के लिए सिंधु नदी का पानी भी नहीं चाहिए. उन्हें इंटरनेशनल कोर्ट में जाने दीजिए और इस बात पर भारत को कहना चाहिए कि हम दोषियों से युद्ध चाहते हैं.
भारत में कई राजनीतिक संगठनों द्वारा भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की मांग के बीच तारिक ने कहा है कि पाकिस्तान से कोई भी कलाकार बिना खुफिया एजेंसियों आईएसआई से अनुमति लिए भारत नहीं आता है. अब वे लोग कहां बैठे हैं जो पाकिस्तानी कलाकारों का पक्ष ले रहे थे? वे किन लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं?
तारिक फतह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन (OROP) पर मोदी सरकार पर उंगली उठाने वालों को सबसे पहले युद्ध के मैदान में जरूर जाना चाहिए, फिर इन सब चीज बात करनी चाहिए.