नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच की जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब एक और मामला सामने आया है जहां केजरीवाल ने जंग का आदेश मानने से मना कर दिया है.
नजीब जंग ने बिजली सचिव सुकेश जैन को हटाने का आदेश दिया था, जिसे केजरीवाल ने मानने से इंकार कर दिया. रिपोर्ट्स है कि सुकेश जैन केजरीवाल के काफी करीबी हैं. इससे पहले भी सुकेश को विजिलेंस पद से हटाया गया था.
केजरीवाल ने बिजली सचिव को हटाने का आदेश न मानते हुए कहा कि वह सुकेश को पद से नहीं हटाएंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अंबानी के दबाव की वजह से जंग ने जैन को पद से हटाया है, अंबानी अपनी पसंद के अधिकारियों को बिजली विभाग में लगवाना चाहते हैं.
शुक्रवार को भी हुई थी तकरार
इससे पहले भी शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने 15 वकीलों की नियुक्तियों को रद्द करने के एलजी नजीब जंग के फैसले को खारिज कर दिया था. इन सभी 15 वकीलों की नियुक्ति दिल्ली सरकार ने ही की थी. बता दें कि गुरुवार को जंग ने सभी 15 जजों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था