चाचा-भतीजा एक दूसरे को और बुआ जी दोनों को गाली देती रहती हैं: अमित शाह

सहारनपुर. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई. इस यात्रा की शुरूआत अमित शाह ने की. शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने रैली में वन रैंक, वन पैंशन (OROP) का मसला भी उठाया.
‘आपस में ही गाली देते रहते हैं चाचा भतीजा’
बीजेपी अध्यक्ष ने समाजवादी परिवार के झगड़े को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल के साथ-साथ मायावती को भी इसमें लपेट लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है और जिनकी जिम्मेदारी इसे ठीक करने की है, वे लोग आपस में ही लड़ रहे हैं. यहां तो चाचा भतीजे को गाली दे रहा है और भतीजा चाचा को और दोनों लोगों को बुआ गाली दे रही है.
‘इंदिरा और राजीव ने लटकाया था OROP’
अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग एक सैनिक की आत्महत्या पर वे राजनीति कर रहे हैं. अमित ने कहा कि राहुल की दादी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने OROP को लटकाए रखा था, बीजेपी ने तो इसे लागू किया. एसपी के रजत जयंती समारोह में महागठबंधन बनाए जाने की खबरों पर शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि इन जैसे नेताओं के हाथ मिलाने से कुछ नहीं होने वाला, जनता को हाथ मिलाना चाहिए. शाह ने  समाजवादी कुनबे के झगड़े पर भी कटाक्ष किया.
‘मुस्लिम महिलाओं को मिले बराबरी का हक’
अमित शाह ने ट्रिपल तलाक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस प्रकार के कस्टम को खत्म हो जाने चाहिए और मुस्लिम महिलाओं को भी उनका बराबरी का हक मिलना ही चाहिए. अमित शाह ने कहा कि पिछले 15 सालों के दौरान एसपी-बीएसपी ने उत्तर प्रदेश के विकास को ही रोक दिया है. अगर आपको विकास देखना है तो बीजेपी शासित राज्यों में आकर देखिए, बीजेपी शासित राज्यों के हर गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाई.
‘BJP पांच सालों में UP को नंबर वन बना देगी’
उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल विकास करती है और यूपी का विकास सिर्फ बीजेपी सरकार के जरिए ही हो सकता है. अमित शाह ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार है, अगर उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा तो हम पांच सालों में यूपी को नंबर वन का राज्य बना देंगे. शाह ने कहा कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार आती है तो पश्चिम यूपी में किसी भी व्यक्ति को काम के लिए अपना गांव, अपनी जमीन छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा.
‘मायावती के शासन में ज्यादा दलित उत्पीड़न की घटनाएं हुईं’
अमित शाह ने मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में आने पर राज्य की कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने का बीएसपी का दावा केवल खोखला है. उन्होंने कहा कि मायावती के शासन काल में सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न की घटनाएं हुईं हैं, यूपी को गुंडा मुक्त तो बीजेपी के कल्याण सिंह ने बनाकर दिखाया था. इसके अलावा रैली में ट्रिपल तलाक के मसले पर भी अमित शाह ने विरोधियों को घेरा.
admin

Recent Posts

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर हुआ रिलीज, लोगों ने पूछा-भाई साहब ! डायरेक्टर…

एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…

4 minutes ago

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़, एक महिला की मौत, कई लोग घायल

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…

4 minutes ago

धनश्री वर्मा ने तलाक पर कहा, मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझो, नहीं तो….

तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…

16 minutes ago

कौन हैं भारतवंशी अनीता आनंद… जो बन सकती हैं कनाडा की नई प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…

18 minutes ago

गर्लफ्रेंड संग रंगरलियां मना रहा था पति, फिर पत्नी ने कर दिया ऐसा काम, देखकर दंग रह जाएंगे आप

कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…

20 minutes ago

फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का निधन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, बनाई थी चमेली जैसी फिल्में

प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…

22 minutes ago