सपा के जश्न में बोले लालू- हम आपस में लड़ते हैं, ये विरोधियों की गलतफहमी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने के मौके पर यूपी में चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया. इसके अलावा लालू ने मुख्यमंत्री से कहा कि अखिलेश रथ लेकर आगे बढें, हम सब उनके साथ हैं. लालू ने मंच से बीजेपी पर निशाना भी साधा और कहा कि विरोधी इस गलतफहमी में मत रहना की हम आपस में ही लड़ते हैं.

Advertisement
सपा के जश्न में बोले लालू- हम आपस में लड़ते हैं, ये विरोधियों की गलतफहमी

Admin

  • November 5, 2016 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने के मौके पर यूपी में चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया. इसके अलावा लालू ने मुख्यमंत्री से कहा कि अखिलेश रथ लेकर आगे बढें, हम सब उनके साथ हैं. लालू ने मंच से बीजेपी पर निशाना भी साधा और कहा कि विरोधी इस गलतफहमी में मत रहना की हम आपस में ही लड़ते हैं.
 
लालू के मुताबिक लोग कहते हैं कि यहां तो अपने घर में ही लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. हमने कहा कि हम लोगों से कोई नहीं लड़ता इसलिए हम आपस में ही लड़ लेते हैं. इसके बाद एक साथ मजबूती बनाते हैं तो लोगों को चक्कर आ जाता है. उन्होंने कहा कि नेताजी को याद होगा कि जब भी कोई सपा का सम्मेलन होता था तो मंच पर ही मारपीट हो जाया करती थी.
 
अखिलेश से चाचा के पैर छूने को कहा
इससे पहले लालू यादव ने चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव के बीच मेल कराने की भी कोशिश की. कार्यक्रम की शुरुआत में शिवपाल और अखिलेश के हाथ पकड़ कर उन्हें करीब लाए और अखिलेश से चाचा के पैर छुने के लिए भी कहा. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि अखिलेश और शिवपाल को एक साथ आगे कर यह सबूत दिया कि लड़ाई-झगड़े जैसे कोई चीज ही नहीं है. 
 
काला धन लाना सिर्फ जुमला
लालू यादव के मुताबिक यूपी चुनाव ही देश का भविष्य तय करेगा. प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए न्यूज चैनल एनडीटीवी के बैन का प्रश्न भी उठाया और कहा कि एनडीटीवी के जरिए बीजेपी और मोदी का खुलासा करने पर उसे बैन कर दिया जाता है. काले धन पर उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने का वादा करने वाले 56 इंच के सीने ने 15 लाख रूपये जमा कराने का वादा किया था. हमने पूछा कि काला धन का क्या हुआ तो कहा गया कि ये तो जुमला था. 

Tags

Advertisement