Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU: नजीब की खबर देने वाले को दिल्ली पुलिस देगी अब दो लाख का इनाम

JNU: नजीब की खबर देने वाले को दिल्ली पुलिस देगी अब दो लाख का इनाम

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने JNU से लापता छात्र नजीब अहमद की सूचना देने वाले को दी जाने वाली पुरस्कार राशि में इजाफा किया है. पुलिस अब सूचना देने वाले को 1 लाख की जगह दो लाख रूपए देगी.   दिल्ली पुलिस  पिछले 20 दिनों से गायब है JNU का छात्र नजीब अहमद की तलाश […]

Advertisement
  • November 5, 2016 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने JNU से लापता छात्र नजीब अहमद की सूचना देने वाले को दी जाने वाली पुरस्कार राशि में इजाफा किया है. पुलिस अब सूचना देने वाले को 1 लाख की जगह दो लाख रूपए देगी.
 
दिल्ली पुलिस  पिछले 20 दिनों से गायब है JNU का छात्र नजीब अहमद की तलाश कर रही है. पुलिस ने इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट उपराज्यपाल नजीब जंग को सौंपी है.
 
पुलिस के अनुसार उसने मणिपुर से लेकर राजस्थान तक अहमद की तलाश की है. पुलिस ने उसकी इन्टरनेट हिस्ट्री भी चेक की है. जिसके आधार पर पुलिस ने कई जगह उसकी तलाश करने की कोशिश की है. उसकी तलाश में लगभग  20000 पोस्टर पूरी राजधानी भर में बांटे गए है. हम उसे ढूंढने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.
 
मामले की जांच के लिए बनायी गयी एसआईटी ने ये सारी जानकारी एक बैठक में उपराज्यपाल को दी. इस बैठक में स्पेशल कमिश्नर पी. कामराज, ज्वाइंट कमिश्नर आर. पी.  उपाध्याय और एसआईटी हेड मनीषी चंद्र भी मौजूद थे.
 
अधिकारियों ने एलजी को बताया कि नजीब की तलाश में अजमेर, कोटा, बरेली, रुड़की, फैज़ाबाद, आजमगढ़, बदायूं और अन्य शहरों में पुलिस टीम भेजी है. एसआईटी ने बताया की उसने लगभग 300 ऑटो-रिक्शा वालो से भी पूछताछ की है.
 
गौरतलब है की नजीब की सूचना देने वाले को दी जाने वाली पुरुस्कार राशि में पुलिस दो बार इजाफा कर चुकी है. पहले पुलिस ने पहले 50000 रूपए की राशि छोषित की थी जिसे बढ़ कर एक लाख कर दिया गया था और अब इसे फिर से बढाकर 2 लाख रूपए कर दिया गया है. 

Tags

Advertisement