Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश में फासीवाद दे चुका है दस्तक, संविधान की धज्जियां उड़ा रही है केंद्र सरकार : लालू यादव

देश में फासीवाद दे चुका है दस्तक, संविधान की धज्जियां उड़ा रही है केंद्र सरकार : लालू यादव

एक निजी चैनल पर सरकार के द्वारा एक दिन के बैन के खिलाफ आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. लालू ने ट्विट कर कहा कि केंद्र सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है.

Advertisement
  • November 5, 2016 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. एक निजी चैनल पर सरकार के द्वारा एक दिन के बैन के खिलाफ आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. लालू ने ट्विट कर कहा कि केंद्र सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए राज्य के मुखिया को पीड़ितों से मिलने पर गिरफ्तार किया जा रहा है. देश में फासीवाद दस्तक दे चुका है. संवैधानिक लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में है. साथ ही देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं.
 
लालू ने लोकतंत्र की एक नयी परिभाषा गढ़ने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया. लालू ने आज विभिन्न ट्वीट कर कहा मोदीजी आप किस तरह का लोकतंत्र दे रहे हैं. प्रशासन लोकतांत्रिक मूल्यों से चलता है. लोकतंत्र में लोगों की चिंताओं की अनदेखी नहीं की जा सकती. देश में आपातकाल जैसे हालात व्याप्त हैं. लालू ने लिखा कि केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने वालों को गिरफ्तार और बैन किया जा रहा है. संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में है.
 
बता दें कि ओआरओपी को लेकर पूर्व सेनिकों के आंदोलन में पूर्व सेनिक रामकिशन ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद मामला गर्मा गया था. इस मामले पर भी लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी लिखी और ट्विट किया. लालू प्रसाद यादव एक समाचार चैनल द्वारा पठानकोट हमले पर आपत्तिजनक प्रसारण करने के मामले में केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे.
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement