Advertisement

611 रूपये में यह एयरलाइन दे रही है हवाई टिकट

वाडिया समूह की एयरलाइन गोएयर अपनी 11वीं सालगिरह के मौके पर यात्रियों के लिए खास ऑफर दे रही है. एयरलाइन ग्राहकों के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट का ऑफर दे रही है. कंपनी ने डोमेस्टिक रूट्स पर 611 रूपए की शुरुआती कीमत का फ्लाइट टिकट देने का ऑफर पेश किया है.

Advertisement
  • November 4, 2016 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वाडिया समूह की एयरलाइन गोएयर अपनी 11वीं सालगिरह के मौके पर यात्रियों के लिए खास ऑफर दे रही है. एयरलाइन ग्राहकों के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट का ऑफर दे रही है. कंपनी ने डोमेस्टिक रूट्स पर 611 रूपए की शुरुआती कीमत का फ्लाइट टिकट देने का ऑफर पेश किया है.
 
फ्लाइट टिकट के आलावा कंपनी ने कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर भी रखे हैं. इनमें हर 11वां ग्राहक एक मुफ्त टिकट जीतेगा. इसके अलावा प्रत्येक 111वें ग्राहक को सभी Lemon Tree Hotel में रुकने पर 40 फीसदी की छूट भी दी जाएगी. इसके साथ ही 1111 वें ग्राहक को रिटर्न टिकट व होटल में 2 रात 3 दिन का मुफ्त स्टे जीतने का मौका भी मिलेगा. चुनिंदा 11 भाग्यशाली ग्राहकों को Guess वॉच भी मिलेगी.
 
4 से 8 नवंबर तक ऑफर
इस ऑफर के लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी है. इन शर्तों के मुताबिक, यह लिमिटेड टाइम ऑफर है जिसका 4 नंवबर से 8 नवंबर तक लाभ उठाया जा सकता है. यह ऑफर 11 जनवरी 2017 से 11 अप्रैल 2017 की उड़ानों के लिए लागू होगा. शुरुआती किराया 611 रूपए है. जिसमें सिर्फ बेस प्राइज और फ्यूल सरचार्ज को ही शमिल किया गया है.
 
इस ऑफर के तहत खरीदी गई फ्लाइट टिकट नॉन रिफंडेबल होगी. इसमें सिर्फ लिमिटेड सीट उपलब्ध हैं और यह सेल सिर्फ डायरेक्ट फ्लाइट्स के लिए ही वैध होगी. इस ऑफर में ग्रुप डिस्काउंट नहीं मिलेगा. कंपनी के इस ऑफर के तहत ग्राहक दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, पटना, पुणे, कोलकाता और गोआ जैसी जगहों पर यात्रा कर सकेंगे. 

Tags

Advertisement