Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बर्ड फ्लू टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद हरियाणा में 150 बतखों को मारा गया

बर्ड फ्लू टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद हरियाणा में 150 बतखों को मारा गया

दिल्ली के बाद अब हरियाणा भी बर्ड फ्लू के चपेट में आ गया है. हरियाणा के हिसार में ब्लू बर्ड झील में 12 बतखों की बर्ड फ्लू से मौत के बाद वहां के सभी बतखों के सैंपल की जांच की गई थी, जिसके बाद आज 150 बतखों को मार डाला गया.

Advertisement
  • November 4, 2016 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हिसार. दिल्ली के बाद अब हरियाणा भी बर्ड फ्लू के चपेट में आ गया है. हरियाणा के हिसार में ब्लू बर्ड झील में 12 बतखों की बर्ड फ्लू से मौत के बाद वहां के सभी बतखों के सैंपल की जांच की गई थी, जिसके बाद आज 150 बतखों को मार डाला गया.
 
करीब 800 बतखों के सैंपल जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजे गए थे, जिसके बाद 150 बतखों को बर्ड फ्लू टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद इन सभी को मार डाला गया. इन सभी को एवियन फ्लू टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था.  
 
बर्ड फ्लू की खबर की पुष्टि के बाद शुक्रवार सुबह से ही झील और उसके आसपास के लगभग एक किलोमीटर दायरे में पक्षियों को मारना शुरू कर दिया गया था. इस काम के लिए 8 टीमों का गठन किया गया था.
 
पर्यटन विभाग का ब्लू बर्ड टूरिस्ट रिसोर्ट हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित है. यहां करीब 16 एकड़ में बनी झील में लगभग 150 बतखें और बगुले हैं. दिवाली के पहले से ही झील में बतखों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ था. ऐसा कहा जा रहा है कि यह संक्रमण किसी प्रवासी पक्षी से यहां की बतखों तक पहुंचा है.
 

Tags

Advertisement