Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुलढाणा रेप केस के 11 आरोपियों को 10 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया

बुलढाणा रेप केस के 11 आरोपियों को 10 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया

महाराष्ट्र के बुलढाणा में आदिवासी लड़कियों से रेप का मामला सामने आने के बाद 11 आरोपियों को अरेस्ट किया गया था, जिन्हें अब 10 नवंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

Advertisement
  • November 4, 2016 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बुलढाणा. महाराष्ट्र के बुलढाणा में आदिवासी लड़कियों से रेप का मामला सामने आने के बाद 11 आरोपियों को अरेस्ट किया गया था, जिन्हें अब 10 नवंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
 
बुलढाणा में एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली आदिवासी लड़कियों में से 12 लड़कियों से रेप करने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसमें स्कूल के हेडमास्टर और स्कूल के टीचर्स को गिरफ्तार किया गया है. जिन 12 लड़कियों से रेप होने की बात कही जा रही है उनमें से 3 लड़कियां प्रेगनेंट भी हैं. 
 
बता दें कि इस मामले में उन 12 लड़कियों में से 5 लड़कियों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की है, लेकिन पुलिस ने एक की ही शिकायत दर्ज की है. जिस लड़की की शिकायत दर्ज की गई है उसकी उम्र 12 साल है.
 
फडनवीस बोले, मामला गंभीरहै
इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि मामला बेहद गंभीर है, सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम इस घटना की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार इस घटना की जानकारी ले रही है.
 
SIT कर रही है मामले की जांच
इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. एसपी एसडी बाविस्कर ने इस मामले में कहा है कि यह घटना दिवाली के पहले हुई है. पूछताछ की जा रही है, जिसमें आरोपियों और पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है.
 
उन्होंने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है, इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, सीनियर अफसरों की निगरानी में एसआईटी जांच करेगी.
 
एनसीपी नेता ने भी लगाया था आरोप
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिन ने बुलढाणा जिले में एक सरकारी स्कूल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि वहां पिछले 6 महीने से दर्जन भर आदिवासी लड़कियों के साथ रेप किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि करीब 8 से 10 अनाथ आदिवासी बच्चियां आए दिन रेप का शिकार हो रही हैं.
 

Tags

Advertisement