OROP पर बोले अरुण जेटली, कांग्रेस ने 10 साल में 1 रुपया भी नहीं खर्च किया, अब कर रही है राजनीति

वन रैंक वन पेंशन (OROP) के मुद्दे को लेकर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के खुदकुशी करने के बाद से कांग्रेस लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रही है, आज कांग्रेस का जवाब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया है.

Advertisement
OROP पर बोले अरुण जेटली, कांग्रेस ने 10 साल में 1 रुपया भी नहीं खर्च किया, अब कर रही है राजनीति

Admin

  • November 4, 2016 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वन रैंक वन पेंशन (OROP) के मुद्दे को लेकर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के खुदकुशी करने के बाद से कांग्रेस लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रही है, आज कांग्रेस का जवाब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया है. जेटली ने कहा कि यूपीए ने सत्ता में रहते हुए OROP के लिए 10 सालों में एक भी रुपया खर्च नहीं किया और अब राजनीति कर रही है.
 
जेटली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साल 2004 से 2014 तक 10 साल तक यूपीए की सरकार सत्ता में रही थी. तब भी OROP को लेकर मांगें उठ रही थी, लेकिन सरकार ने तब कुछ भी नहीं किया. 2014 में चुनाव के पहले ही सरकार ने एक कमेटी बनाई. जिसका मुख्य मुद्दा चुनाव के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित करना ही था.
 
उन्होंने कहा, 10 सालों में सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए एक रुपया भी नहीं दिया और बजट में भी केवल 500 करोड़ रुपये ही दिए थे.
 
बता दें कि पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के खुदकुशी करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर ओआरओपी लागू हो गया है तो सैनिक ने खुदकुशी क्यों की. सरकार ने झूठ बोला है, सैनकों से माफी मांगी जानी चाहिए.
 

Tags

Advertisement