Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई में टाटा ग्रुप के मुख्यालय के सामने सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को पीटा !

मुंबई में टाटा ग्रुप के मुख्यालय के सामने सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को पीटा !

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बॉम्बे हाउस के बाहर मारपीट होने की खबर सामने आई है. बॉम्बे हाउस में ही टाटा ग्रुप का मुख्यालय है, जिसके सामने पत्रकारों को पीटा गया है.

Advertisement
  • November 4, 2016 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बॉम्बे हाउस के बाहर मारपीट होने की खबर सामने आई है. बॉम्बे हाउस में ही टाटा ग्रुप का मुख्यालय है, जिसके सामने पत्रकारों को पीटा गया है.
 
रिपोर्ट्स है कि मुख्यालय के बाहर यह वारदात तब हुई जब साइरस मिस्त्री बाहर निकले तो तीन फोटोग्राफर्स उनकी फोटो खींचने की कोशिश करने लगे, तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों की पिटाई कर दी.
 
बता दें कि टाटा से साइरस मिस्त्री को हटाने के बाद से विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब इस विवाद में आज हुई घटना भी जुड़ चुकी है.
 
लगातार बढ़ रहा है विवाद
इससे पहले साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाने के फैसले पर अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है कि मिस्त्री को हटाना भविष्य के लिए बहुत ज्यादा जरूरी था.
 
100 अरब से ज्यादा का कारोबार करने वाली कंपनी के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने कंपनी के लोगों के लिए लिखे गए खत में कहा, ‘टाटा के नेतृत्व को बदलना बोर्ड मेंबर्स की तरफ से बेहद सोच समझ कर लिया गया एक गंभीर फैसला है. यह कठिन निर्णय पूरी और अच्छी तरह से सोच समझकर लिया गया है. यह फैसला टाटा के भविष्य की सफलता के लिए बेहद जरूरी था.’
 
यह खत मिस्त्री कार्यालय की ओर से दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें मिस्त्री ने कहा था कि ये कहना गलत और शरारत भरा है कि उन्होंने टाटा-डोकोमो मामले में जो कार्रवाई की वह खुद की मर्जी से और बिना रतन टाटा की जानकारी से की थी.
 

Tags

Advertisement