मेचुका. अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर के पास आज भारतीय एयरफोर्स ने आखिरकार अपना दमखम दिखा कर चीन को एक बार फिर से चेता दिया है कि भारत किसी भी कदम में चीन से पीछे नहीं है. जी हां, आज एयरफोर्स के C-17 ग्लोबमास्टर ने सुरक्षित लैंडिंग की है.
एयरफोर्स के ग्लोबमास्टर विमान ने अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में मेचुका पर सिर्फ 4200 फुट लंबे रनवे में सुरक्षित लैंडिंग की है. ग्लोबमास्टर जैसे बड़े विमान की ऐसी जगह लैंडिंग कराना जो काफी ऊंचाई में स्थित है बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन एयरफोर्स ने आज इसमें सफलता पा ली है. महज 4200 फुट लंबा रनवे इस तरह के विमान की लैंडिंग कराने के लिए काफी कम जगह है.
लोगों को मिलेगी मदद
ग्लोबमास्टर की इस दुर्लभ इलाके में लैंडिंग कराने का मकसद दुरूह इलाके के लोगों की मदद करना है. इससे उन्हें जल्द से जल्द सामान पहुंचाया जा सकेगा. इसके अलावा आपदा की स्थिति में भी लोगों को जल्द ही मदद पहुंचा दी जाएगी.
सी-17 विमान की ट्रायल लैंडिंग कराने में वायुसेना को बुधवार को सफलता मिली. इससे पहले एएन-32 और सी-130 जैसे विमान की ही लैंडिंग कराने में एयरफोर्स को सफलता मिली थी.
बता दें कि मेचुका के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड की ऊंचाई समुद्रतल से 6200 फीट की है. वहां लैंडिंग के लिए महज 4200 फीट की ही जगह है, जहां लैंडिंग कराना बेहद ही कठिन काम है.