नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने दो घंटे तक हिरासत में रखने के बाद तुगलक रोड थाने से रिहा कर दिया है. रिहा होने के बाद राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये है मोदी जी का नया हिंदुस्तान.
उन्होंने कहा, ‘मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरी शिकायत ही नहीं सुनी. अगर पुलिस एक सांसद की शिकायत नहीं दर्ज कर सकती तो वो एक गरीब इंसान की शिकायत क्या सुनेगी. ये है मोदी जी का नया हिंदुस्तान.’
वन रैंक वन पेंशन (OROP) को लेकर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के खुदकुशी मामले पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए आज कांग्रेस जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च कर रही थी, इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया था.
राहुल को दो दिन में तीन बार हिरासत में लिया जा चुका है. उन्हें पहली बार तब हिरासत में लिया गया जब वे रामकिशन के परिवार वालों से मिलने के लिए आरएमएल अस्पताल जा रहे थे. उसके बाद उन्हें दुबारा कनॉट प्लेस के पास से हिरासत में लिया गया था.
शिवसेना ने भी जताया विरोध
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर अब शिवसेना ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. शिवसेना ने दिल्ली पुलिस के बर्ताव को शर्मनाक बताया है. शिवसेना ने कहा है कि दिल्ली पुलिस जिस तरह से कार्रवाई कर रही है वह बेहद शर्मनाक है.
रामकिशन के खुदकुशी करने के बाद राजनीति लगातार गर्माती जा रही है. दिल्ली में कल अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर लेफ्ट नेता प्रकाश करात ने कहा है कि ऐसा लग रहा था कि इमर्जेंसी लग गई हो.