Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कैंडल मार्च में पहुंचे ही थे राहुल, दिल्ली पुलिस ने फिर लिया हिरासत में

कैंडल मार्च में पहुंचे ही थे राहुल, दिल्ली पुलिस ने फिर लिया हिरासत में

वन रैंक वन पेंशन (OROP) को लेकर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के खुदकुशी मामले पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए आज कांग्रेस जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च कर रही है, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
  • November 3, 2016 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वन रैंक वन पेंशन (OROP) को लेकर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के खुदकुशी मामले पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए आज कांग्रेस जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च कर रही है, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया है.
 
कैंडल मार्च के दौरान जंतर-मंतर पर राहुल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. बता दें कि पिछले 24 घंटों में तीसरी बार राहुल गांधी को हिरासत में लिा गया है.
 
हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘पुलिस ने मुझे गाड़ी में बैठाया है, मुझे बाहर नहीं निकलने दे रही है. मुझे जंतर मंतर से दूर ले जाया गया है.’
 
बता दें कि पूर्व सैनिक रामकिशन का आज अंतिम संस्कार किया गया. राहुल गांधी उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. राहुल गांधी को कल भी दो बार हिरासत में लिया गया था. उन्हें पहली बार तब हिरासत में लिया गया जब वे रामकिशन के परिवार वालों से मिलने के लिए आरएमएल अस्पताल जा रहे थे. उसके बाद उन्हें दुबारा कनॉट प्लेस के पास से हिरासत में लिया गया था.
 
रामकिशन के खुदकुशी करने के बाद राजनीति लगातार गर्माती जा रही है. दिल्ली में कल अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने पर लेफ्ट नेता प्रकाश करात ने कहा है कि ऐसा लग रहा था कि इमर्जेंसी लग गई हो.

Tags

Advertisement