नई दिल्ली. लेफ्ट नेता प्रकाश करात ने दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में लापता छात्र नजीब अहमद के मुद्दे पर स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली पुलिस आप के विधायकों पर कार्रवाई करती है वैसे ही नजीब को भी ढूंढ निकाले.
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के तमाम आप विधायकों पर आरोप लगाकर गिरफ्तार किया जाता है. चलो हम दिल्ली पुलिस की सराहना करते हैं, लेकिन जिस तरह आप के विधायकों पर कार्यवाही करते हैं वैसे ही जेएनयू के छात्र नजीब को ढूँढ निकाले.’
‘कल लगा कि इमर्जेंसी लगी थी’
प्रकाश करात ने कहा कि कल जो हुआ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ, उसे देखकर लग रहा था कि दिल्ली में इमर्जेंसी लग गयी हो.
‘देश में हमेशा होती है सर्जिकल स्ट्राइक’
लेफ्ट नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की गई, लेकिन देश में हर वक्त सर्जिकल स्ट्राइक होती है, कुछ महीनों पहले जेएनयू में भी हुई थी.
संघ पर भी साधा निशाना
करात ने संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ परिवार और केन्द्र के लोगों ने यूनिर्वसिटी के साथ क्या किया सबके सामने है. उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद यूनिर्वसिटी हो या हरियाणा यूनिवर्सिटी. जेएनयू झुका नहीं, सरेंडर नहीं किया, लाख कोशिशें की गई.’ करात ने कहा कि हम लोग नजीब के जस्टिस के लिए आये हैं.
थरूर ने कहा- नजीब को जिसने पीटा उसे सजा मिले
जेएनयू में शशि थरूर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘आपका जो गुस्सा है, वो हमारा भी गुस्सा है. हम आज यहां आये हैं, आप की मांग के लिये, नजीब के लिये. नजीब के साथ जो लोगों ने मारपीटाई की है, उनको सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. इन सबके लिये पुलिस जिम्मेदार है. स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की जरुरत है, जिससे जांच सही ढंग से हो सके. नजीब के लिये न्याय की मांग करते हैं.’
‘कहां है नजीब’
वहीं थरूर बोल ही रहे थे कि तभी नजीब की मां फुट-फुट कर रोने लगी. उन्होंने रोते हुए कहा, ‘कहां है नजीब, इतनी बड़ी यूनिर्वसिटी में कोई तो पता लगाओ, कहां है नजीब.’