नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पूरे देश में यह मैसेज क्लीयर है कि जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलेगा उसे मार डाला जाएगा.
जेएनयू के स्टूडेंट नजीब अहमद के लापता होने के मामले में आज सीएम केजरीवाल यूनिवर्सिटी के दौरे पर हैं. उन्होंने वहां के स्टूडेंट्स से कहा, ‘गुजरात में बीजेपी ने 15 हिंदू लड़कों को मार डाला है, बीजेपी किसी हिंदू की नहीं है, ये लोग अपने बाप के भी नहीं हैं.’
‘कैंपस से बाहर ले जाएं नजीब का मुद्दा’
केजरीवाल ने जेएनयू में लापता नजीब के मुद्दे पर कहा है कि छात्र आंदोलन को यूनिवर्सिटी कैंपस से बाहर ले जाया जाए. उन्होंने कहा, ‘छात्र आंदोलन को कैंपस से बाहर ले जाना चाहिए. इंडिया गेट पर सभी देश वासियों को इकट्ठा करना चाहिए.’
उन्होंने कहा कि एक बार जब पीएम मोदी को यह अहसास होगा कि युवाओं का वोट जा रहा है तो नजीब खुद ही वापस लौट आएगा. केजरीवाल ने कहा, ‘नजीब सिर्फ एक ही चीज से वापस आ सकता है, वह है जनता की ताकत.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी डरे हुए हैं. जेएनयू के वीसी भी डरे हुए हैं.
14 अक्टूबर से लापता है नजीब
बता दें कि जेएनयू का छात्र नजीब अहमद 14 अक्टूबर से लापता है. वह जेएनयू में बायोटेक्नोलॉजी का छात्र है. दिल्ली पुलिस नजीब की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है. नजीब को जल्द ढूंढने की मांग को लेकर जेएनयू के छात्रों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर का घेराव करने का प्रयास किया था. जिन्हें बाद में पुलिस ने वहां से हटा दिया था. आरोपों के अनुसार 14 अक्टूबर को माही मांडवी हॉस्टल में एबीवीपी के एक छात्र के साथ नजीब की झड़प हुई थी. झगड़े के अगले दिन से वह लापता है.