प्रधानमंत्री आवास योजना नरेंद्र मोदी सरकार की एक ख़ास और बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका मकसद 2022 तक सभी के लिए अपने घर का सपना पूरा करना है. यह योजना देश भर में राज्य सरकारों और हाउसिंग डेवलपमेंट ऑथरिटी के सहयोग से लागू हो गई है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री आवास योजना नरेंद्र मोदी सरकार की एक ख़ास और बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका मकसद 2022 तक सभी के लिए अपने घर का सपना पूरा करना है. यह योजना देश भर में राज्य सरकारों और हाउसिंग डेवलपमेंट ऑथरिटी के सहयोग से लागू हो गई है.
कई राज्य सरकारों की ओर से इस योजना के तहत आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है. इसके लिए राज्य के निवासी ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं. यहां हम आपको इस योजना के तहत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं.
सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद अपना जिला और आधार नम्बर भर कर आगे बढ़ें. इसके बाद खुलने वाले फॉर्म में आपको अपनी जानकारी उपलब्ध करानी होगी. जिसमें आपका पता, पेशा आदि शामिल है. फॉर्म भर लेने के बाद आपको अंत में ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करना होगा.
आवेदन करने के बाद आप अपनी ऐप्लिकेशन का स्टेटस इस लिंक पर जाकर अपने आधार नम्बर के जरिये पता कर सकेंगे.