इंडो तिबेतन बॉर्डर पुलिस और चीन की पीपल लिबरेशन आर्मी बुधवार दोपहर से आमने सामने की स्थिति में हैं. यह हालात लेह के डेमचोक इलाके के पास लाइन एक्चुअल कंट्रोल पर (एलएसी) पर बने हुए हैं. जहां चीनी सेना भारतीय इलाके में काफी अंदर तक घुस आई है.
लेह. अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर भारत-चीन के विवाद के बीच इंडो तिबेतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) और चीन की पीपल लिबरेशन आर्मी (PLA) बुधवार दोपहर से आमने सामने की स्थिति में हैं. इस बारे में अंग्रेजी समाचार पत्र द हिन्दू ने एक शीर्ष सरकारी सूत्र के हवाले से लिखा है कि यह हालात लेह के डेमचोक इलाके के पास लाइन एक्चुअल कंट्रोल पर (एलएसी) पर बने हुए हैं.
यहां चीनी सेना भारतीय इलाके में काफी अंदर तक घुस आई है. सूत्रों की माने तो अनुसार पीएलए ना सिर्फ भारतीय सिमा के काफी अंदर तक घुस आई है बल्कि उन्होंने वापस जाने से भी इनकार किया है. बता दें कि यहां एक गैरसैन्य परियोजना पर काम चल रहा था जिसे लेकर चीन को आपत्ति है.
सूत्रों ने बताया है कि पीएलए के जवान बुधवार दोपहर आये थे और रात तक रुके रहे. इसके बाद वह आज सुबह दोबारा आ गए. भारतीय और चीनी सिपाहियों के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच ITBP, चीनी सेना के साथ फ्लैग मीटिंग करने वाली है
इस से पहले भी घुस आई थी चीनी सेना
याद हो कि इससे पहले 2014 में भी चीनी सेना भारतीय सीमा के डेमचौक में अंदर तक घुस आई थी. उस समय चीनी सेना ने वहां चल रही सिंचाई परियोजना का विरोध किया था. बता दें कि भारत और चीन के बीच 4,000 किलोमीटर की सीमा का विवाद है जो कि जम्मू कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश के बीच है.