नई दिल्ली. वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन का आज उनके गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव बुधवार देर रात उनके पैतृक गांव बामला लाया गया है.
वहीं, इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा गई है. सभी राजनीतिक दलों के नेता पूर्व सैनिक के परिवार के पास अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पूर्व फौजी के परिवार से मिलने उनके पैतृक गांव जाएंगे. वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी वहां जा सकते हैं. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रयान रामकिशन के गांव पहुंच चुके हैं.
बुधवार को हुआ हंगामा
बता दें कि बुधवार को पूरी दिन इस मुद्दे पर सियासी हंगामा चलता रहा था. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल आरएमएल अस्पताल में पूर्व सैनिक के परिजनों से मिले आए थे लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया. अरविदं केजरीवाल और राहुल गांधी को हिरासत में भी लिया गया था.
कई घंटों बाद इन नेताओं को छोड़ा गया. इसके बाद से विपक्ष के सरकार पर हमले और तेज हो गए हैं. इसके लिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि वन रैंक वन पेंशन पर पीएम मोदी ने झूठ बोला है और उन्हें सैनिकों से माफी मांगनी चाहिए. आज कांग्रेस दोपहर तीन बजे जंतर-मंतर से अमर जवान ज्योति तक कैंडल मार्च भी निकालेगी.