नई दिल्ली. यदि आप भी एटीएम पैसा निकालने जा रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरुर पढ़ लें. यह आपके लिए काम की खबर हो सकती है, क्योंकि कई बार आप एटीएम जाते हैं और 100 के नोट नहीं होने के कारण खाली हाथ आना पड़ता है.
कई बार ऐसा होता है कि हमें न चाहते हुए भी एटीएम से जरूरत से ज्यादा पैसे निकालने पड़ते हैं, क्योंकि हमें 100 का नोट चाहिए होता और एटीएम में 100 का नोट होता ही नहीं है. दरअसल आपकी इसी जरूरत को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा की है.
इस प्रोजक्ट के तहत देश भर के 10 फीसदी एटीएम में सिर्फ 100 रुपये के नोट निकलेंगे. आरबीआई द्वारा जारी केंद्रीय बैंक की अधिसूचना के अनुसार स्वच्छ नोट नीति के तहत 100 रुपये के नोट की मांग को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके लिए तमाम बैंकों को अपनी 10 प्रतिशत एटीएम में पर्याप्त संख्या में 100 रुपये का नोट डालने को भी कहा गया है.