नई दिल्ली. इस पाकिस्तान को ऐसे ही उड़ा दो. दरअसल, ये गुस्सा बॉर्डर पर मौजूद हजारों हिन्दुस्तानियों का है. ये उनकी आवाज है. ये उन करोड़ों हिन्दुस्तानियों की मांग है जो रोजाना पाकिस्तान से होने वाली फायरिंग और उसमें मरते-घायल होते अपनों को देख-देखकर उकता चुके हैं.
पाकिस्तान की ऐसी हरकतों से आजिज BSF ने उसके उन 14 पोस्ट को उड़ा दिए. जिससे फायरिंग होती थी. इसके अलावा गोला-बारूद के बीच से लाइव रिपोर्ट दिखाएंगे, लेकिन पहले पाकिस्तान के 14 पोस्ट को उड़ाने की कहानी. कैसे बॉर्डर पर पाकिस्तान के एक दो नहीं, 14 पोस्ट को हिन्दुस्तान की सेना ने सीधे उड़ा दिया. आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर ब्लैक एंड ह्वाइट वीडियो में बांयी तरफ पोस्ट है, और दाहिनी तरफ पाकिस्तान आर्मी का ऑबजर्वेशन सेंटर है.
इस पोस्ट में मौजूद पाकिस्तान आर्मी के जवान, घुसपैठ के लिए तैयार आतंकी सब कहां गए,ये कहने की जरूरत नहीं. ऐसा एक दो जगहों पर नहीं किया गया 14 जगहों पर किया गया. सवाल ये है कि ये 14 पोस्ट ही क्यों उड़ाए गए. सवाल ये भी है कि जिस वक्त हिन्दुस्तानी गोले इन पाकिस्तानी पोस्ट पर गिरे.
उस वक्त पाकिस्तानी रेंजर्स किस बात की तैयारी में लगे थे ? लेकिन इन सवालों के जवाब से पहले ये जानिए कि इन पोस्ट में कितने पाकिस्तानी मारे गए. इलाका तुम्हारा, धमाका हमारा की रणनीति का मकसद क्या है बॉर्डर पर मौजूद एक पोस्ट में तीन रेंजर्स तो होते ही हैं. क्योंकि इन पाकिस्तानी पोस्ट से आतंकियों को घुसपैठ के लिए कवर फायरिंग दी जाती है.
बॉर्डर पर इन दिनों पाकिस्तानी पोस्ट से मोर्टार शेलिंग के अलावा लगातार LMG की फायरिंग हो रही है. LMG पर भी कम से कम दो जवानों को समान्य हालत में लगाया जाता है और इन दिनों जो हालत है उसमें LMG पर भी तीन जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही. अगर पाकिस्तान की एक पोस्ट में 3 रेंजर्स थे और 14 पोस्ट को टारगेट कर के उड़ाया गया तो ये मानकर चलिए कि 42 पाकिस्तानी रेंजर्स का मारा जाना तय है.